3 परिवार की मुखिया महिला हो या
4 व्यक्ति दिव्यांग हो या
5 वह अनुसूचित जाति/जनजाति से हो या
2रेहड़ी-पटरी वाला, फेरी वाला हों या
3प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर हो या
4सिक्योरिटी गार्ड, कुली, सफाईकर्मी, टेलर हो या
1 इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ' AM Eligible' का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
8 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
· जो
लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत रेजिस्ट्रेशन करना य पंजीकरण करना चाहते है वह इस प्रकिया को ध्यान पूर्वक
पड़े और इस योजना का भउठाएं।
· सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जान सेवा केंद्र (CSC) में जाएं और अपने सभी मूल दस्तावेज की छाया प्रति को जमा कर दे।
· इसके बाद जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करेंगे।आपको रजिस्ट्रेशन प्रदान करेंगे,
· इसके बाद 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार आपका रिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।
· ये हैं दस्तावेज जरूरी-
9 आयुष्मान कार्ड में कोन कौन सी बीमारी होतीं स
मिश्रित रोग
1. मधुमेह (Diabetes Mellitus) – मूत्र में शक्कर आना
2. भ्रमि (Vertigo) – चक्कर आना
3. सिरदर्द (Headache)
4. अर्धकपारी (Nugrabe) – आधे सिर का दर्द
5. अधिवृषण वृषणशोथ (Epidiymo-orchitis) – अन्डकोषो में सूजन
6. घाव और उसकी देखभाल (Wound & Management)
7. मवाद बनना (Abscess Formation)
8. टीकाकरण (Vaccination)आपातकालीन रोग चिकित्सा (Medical Emergencies)
1. Shock – शाक (सदमा)
2. Burns – जलना
3. Hypothermia – शरीर का तापमान कम हो जाना
4. Heat Stroke – लू लगना
5. Frost Bite – हिमदाह
6. Drowning – पानी में डूबना
7. Electric Current – बिजली की झटका
8. Canabis Indica Poisoning – मांग विषाक्तता
9. Dhatura Poisoning – धतूरा विषाक्तता
10. Cocaine Poisoning – कोकीन विषाक्तता
11. Opium Poisoning – अफीम विषाक्तता
12. Barbiturate Poisoning – बार बिचूरेट विषाक्तता
13. Arsenic Poisoning – संखिया विषाक्तता
14. Cynide Poisoning – सायनाइड विषाक्तता
15. Copper Sulphate Poisoning – नीला थोथा विषाक्तता
16. Alcohol Introxication – मघपान विषाक्तता
17. Bee/Basp Stings – मधुमक्खी/दतैया/बर्र का काटना
18. Scorpion’s Venom – बिच्छु का विषआयुष्मान भारत हॉस्पिटल
देश के इच्छुक लाभार्थी आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट देखना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है । Ayushman Bharat Yojana List 2020 में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ आवश्यक शर्तो को पूरा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। देश के जिन लोगो के पास गोल्डन कार्ड वह रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते है। आप नीचे बताये गए तरीके से ऑनलाइन आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते है।
योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोग ऑफिसियल वेबसाइट https://hospitals.pmjay.gov.in/
0 Comments