वाट्सएप के लिऐ ट्रिक

  वाट्सएप के लिऐ ट्रिक 
जैसा की आप सब जानते है की आज  की दुनिया टेक्नोलॉजी बाली है यह हर एक पल में एक नई टेक्नोलॉजी विकसित होती। है पर हम जबतक एक टेक्नोलॉजी को समझते हे ,तव तक दूसरी जन्म ले चुकी होती है /
ऐसे ही आज हम मोबइल फोन में आने बाले वाट्सएप के बारे में बात करेंगे  हम में से बहुत कम लोग इस टेक्निक के बारे में जानते है ,तो चलो शुरु करते हे ,
Add caption
(1 ) वाट्सएप के मैसेज लॉक करना   
आप वॉट्सएप मैसेज को लॉक भी कर सकते है। जी हां आपने सही सुना वॉट्सएप के मैसेज को लॉक करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ‘वॉट्सएप लॉक’ नाम के इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इन्हें खोलने के लिए यूजर को पासवर्ड डालना होगा। ये ऐप्स गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध हैं। इस ऐप का एक वर्जन ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। लॉक फॉर वॉट्सएप ऐप को ब्लैकबेरी स्टोर पर सर्च करें।
(2) वाट्सएप में  पुराने मैसेज के बैकअप बनाने के लिए
अगर आप को अपने मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो अब डरने की जरूरत नहीं है जी हां अगर फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए वॉट्सएप का बैकअप बना कर रख सकते है । मैसेज बैकअप करने के लिए आपको करना होगा ये काम
Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now

पर क्लिक करना होगा। ये शॉर्टकट ios यूजर्स के लिए है।
                                add
[3]लास्ट सीन हाइड करने के लिए
वॉट्सएप में लास्ट सीन (आखिरी बार कब  वॉट्सएप देखा गया उसका समय) हाइड किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी यूजर को ये नहीं दिखेगा की आपने कब लॉगइन किया था। लास्ट सीन हाइड करने के लिए हमे वाट्सएप के account में जाना होगा  फिर privacy में जाने के बाद हमे last seen में  तीन ऑप्शन मिलते हे everyone , my contacts , nobody हमे nobody  पर क्लीक करना है ,
[4 ] वाट्सएप पर शॉर्टकट बनाना  

अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो वॉट्सएप के लिए ऐसा भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं। ऐसे में अपने वॉट्सएप कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर लाया जा सकता है।इसके लिए किसी भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कनवर्जेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।


(5) ब्लू टिक हाइड करना

अभी तक वॉट्सएप ने हाइड ब्लू टिक्स फीचर नहीं दिया है, लेकिन जल्द ही वॉट्सएप की तरफ से नए वर्जन के लिए 'हाइड रीड रिसिप्ट' का फीचर आने वाला है।एक बार ये फीचर इंट्रोड्यूस हो गया तो यूजर्स अपने ब्लू टिक मार्क्स हाइड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर 'रीड रिसिप्ट्स' फीचर को डिसएबल करना होगा।
(6)कैसे करेंगे ब्लू डिस्क डिसएबल
सबसे पहले अपडेट डाउनलोड करें
अपने फोन पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर गूगल प्ले के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमीशन भी देनी होगी।
अब डाउनलोड की गई apk फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
(7) क्या करे फाइल इंस्टॉल करने  के बाद 
वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाएं
Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts) फीचर को अनचेक कर दें।

Post a Comment

1 Comments

This comment has been removed by the author.