Youtube से पैसे कैसे कमाये और कैसे बने एक successfull youtuber
Add caption
दोस्तो आप सब लोग ये तो अच्छी तरह से जानते होंगे की you tube से पैसा कमाया जासकता है। पर कैसे और किस तरीके से तो आज हम इस
पोस्ट में you tube से online पैसा किस तरीके से कमयगे । you tube
Channle कैसे बनाते है । चैनल को कहा मॉनिटाइज करेगे you tube से
जुडी हर बो जानकारी देने बाले है जिनको अपना कर आप एक सक्सेस फुल
You tuber बन सकते हो।
एक youtuber बने के लिऐ किन किन चीजों का रखे ध्यान
1 youtube क्या है 2 you tube पर channel कैसे बनाये 3 channel और video को monetize कैसे करे 4 google add अप्रोब्ल कैसे ले 5 channel को monetize करने के लिए कितने views चाहिए 6 youtube पैसा कहा से देता है। 7you tube को किसने बनाया 8 क्या होता है quality video content दोस्तों ये कुछ बेसिक चीजे है। जो एक नया you tuber अगर समझ ले तो एक successfull you tuber बनकर लाखो करोड़ो कमाने से कोई नही रोक सकता है।
You tube क्या है।
You tube अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट थी। you tube वेबसाइट का निर्माण usa में रहने बाले पेपल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ल, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। है। अब you tube google का ही एक
Prodecut है, you tube एक ऐसा पेलटफॉर्म है। जहाँ पर
मिलीयनो में यूजर होते है। ये यूजर you tube बेवसाइट पर पर अपना चैनल बनाते है ।फिर उस पर video upload करते है। you tube पर video को देखा भी जता है ।और
वीडियो अपलोड भी की जाती है।
You tube पर चैनल कैसे बनाये।
Add
दोस्तो अगर आप you tube से पैसा कमाना चाहते हो तोआप को you tube पर अपना चैनल बनना होगा तभी आप you tube पर अपनी video Apload कर सकते हो अब सबल ये उठता है आखिर कौन सा चैनल बनाये जिसे आसानी से पैसा कमाया जा सकता हो। You tube चैनल बनाये step by step You tube पर चैनल बनाने के लिए आपके पास google पर एक gmail पर account होना आवश्यक होता हैं। अब आप मोबाइल य कंप्यूटर पर भी ईमेल acoount बना सकता है। emal होने के बाद आप अपना account बनाने के लिए तैयार है। परंतु यदि आप एक फ्रोफेसनल you tube चैनल बनाना चाहते हो तो आप को कुछ step follow करना होगा । Step 1 सबसे पहले हम you tube.com की वेबसाइट open करेगे इस के बाद Step 2
YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, वहाँ ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने जीमेल अकाउंट की मदद से Login हो जाए।
Add
Step 3 login होने के बाद आपको अपनी दायीं तरफ आपका gmail
Account पर आपकी image नजर रही होगी। आपको उस आई कॉन पर
क्लीक कर देना है। क्लीक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार के ऑप्शन खुलेगे । यहाँ पर my channel य your channel पर क्लीक
कीजिए
Add
Step 4
My channel पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया ऑप्शन खुलगा जिसे use a business और other name पर क्लीक करना है।
क्लीक करने के बाद जो नया page खुला है उसमें आप अपने channel का नाम अपनी पसंद के अनुसार or केटेगिरी सेट कर के रख सकते है। Step 6 You tube channel का नाम और केटेगिरी सेट करने के बाद नीचे जो Create का ऑप्शन पर क्लीक कर दीजिये और आपका you tube channle बनकर तैयार होगया दोस्तो हम ने you tube पर account बना लिया और अपना channel बना लिया अब बात ये आती है । पैसा कैसे कमाये you tube chnnale से तो दोस्तो हम आपको बताने बाले है कुछ हट कर जो आप को किसी और चेंनल य किसी और वेबसाइट पर नहीं नजर आई होगी। You tube channel को monetize कसे करे Channel Monetize की मदद से घर बेठे लोग लाखो करोडो रूपये कमा रहे है तो ऐसे मे आप भी फिलहाल के लिए यही सोच रहे है यूटूब से पैसे कैसे कमाए लेकिन youtube से पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोच रहे है जब तक आप अपने channel वीडियोस को monetize नहीं करते तब तक आप पैसे नहीं कमा सकते ! Youtube channel को monetize करने से पहले इन गलतियो को न करे दोस्तो आपको बता देता हूं अपने अपना channel बना लिया है। और आप उस channel पर video upload करने लगें हो तो ये कुछ गलतियां अक्सर लोग करते है। वही गलतियां आप न करे। 1 you tube पर channel बनाते ही channel को Monetize नही करे 2 quality video बनाये फीर video को check जरूर करे उस के बाद ही video upload करे 3 video को copy paste नही करे अपनी ओरिजनल video को ही channel पर upload करे 4 channel पर 1000 subcirber लाने की कोशिश करे 5 video में सही जानकारी दे कुछ भी गलत जानकारी नही दे 6 शुरू में एक दो ही video quality video uploadकरे अच्छी video upload करोगे तभी channel पर वी views बढेगे । दोस्तो आप सब channel को बनाने के बाद ये गलतियां नही करे वर्ना आप एक अच्छे you tuber कभी नही बन पाओगे। Channel को monetize करे step by step 1 दोस्तो हम ने you tube channel बनाना सीख लिया अब उसे monetize कैसे करे तो हम आपको बताएंगे You tube channel को monitize kis तरीके से किया जाता है। Add Step 1 सबसे पहले अपने you tube के channel में जाये वह पर आपको video manager का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लीक करना है। Step 2 video manager पर क्लीक करने के बाद channel को enable करे इस के बाद निचे साइड में Monetize का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे क्लीक करे Step3 Monetize पर क्लीक करने के बाद आपको enable my account पर क्लीक करना है। यह पर आपको google की terms and conditions दिखाई देंगी, उन्हे ध्यान पुर्बक पढ़ लेना है। फिर आगे बढ़ना है। Setp 4 youtube और google terms conditions को सेट करना है। conditions सेट करने के बाद i accept पर क्लीक करे जसे ही अपने i accept पर क्लीक किया उसी समय आपका channel को Google monetize request को accept तो कर लेगा Step 5 Channel monetize होने के बाद channel पर $का निशान दिखाई देने लगेगा इस $के निशान का मतलब होता है। की आप के channel पर आप google add दिखने लगे हैं। और आप का Channel पैसा कमाने के लिये तैयार है। परंतु google आपके youtube channel को वेरिफाई करेगा। और Google को उस की terms and conditions के हिसाब से आपके channel पर सारी चीजें सही नजर आती है तो बो आपके channel को monetize करेगा। monetizetion की सूचना google आपको अपने उस gmail अकॉउंट पर देगा जिस से अपने channel monetize की google को request भेजी है। Google addsien से अपने बैक अकॉउंट में पैसे इस तरीके से ले Add Youtube Account को Google Adsense जोड़े1. Channel पे क्लिक करे फिर view monetization settings पे click करे
आपको फिरसे चैनल पे क्लिक करना है उसके बाद जहा पे आपको पहले enable का आप्शन दिखा रहा था वहा पे आपको view monetization settings का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करे
इसके बाद आपको एक ऑप्शन और दिखाई देगा how will i paid इसपर क्लीक करना है।
इस के बाद आप को अपनी gmail एकाउंट से लॉगिन करना है।
ध्यान दे अगर आपका पहले से google adsense पे अकाउंट है तभी sign in पे क्लिक करे अन्यथा नया
अकॉउंट बनाये बिना गूगल अकाउंट के आप Youtube Videos Monetize नहीं कर सकते अब आप youtube के पैसे को google adsense की मदद से बैंक खाते मे पैसे भेज सकते है तो इस तराह आप अपने youtube अकाउंट मे Youtube Videos Monetize कर सकते है और अपने youtube account को google adsense से जोड़ कर अपने कमाये हुए पैसे को सीधा अपने बैंक खाते मे भेज सकते है .
You tube कैसे देता है पैसे
Youtube से पैसा कमाना के लिए आपके channel पर 10000 viewsहोना आवश्यक है आपका channel 4000 घटे देखा जाचुका हो
पेमेंट
Youtube पेमेंट तव देना चालू करता जब videos के जरिए आप के
Channel ने 100 डॉलर कमा लिए हो 100 डॉलर होते ही google
आपके पाते पर एक पिन भेजेगा उस पिन को वेरिफाई करना होगा
उस के बाद google 100 डॉलर को indian रु में जो भी का पैसा होगा बो आपके account में भेजेगा।
क्या है quality video content
Quality video content एक ऐसी video जो सही जानकारी देती हो
जिसे कही से copy paste नही किया गया हो जो google की
सारी condition को फॉलो करती हो जो सबसे हट कर हो उसे हम quality video content कहेगे ।
Youtube channel को कैसे grow करे दोस्तो कई लोग you tube channel तो बना लेते है पर उसे चलना मुश्किल भरा काम होता है। पर न मुमकिंन नही ।हम आपको कुछ वेसिक चीजे बताने बाले है जो आपको channel को grow करने में काफी मदद करने बाली है। 1 Video बनाने से पहले सही subject का चुनाव करना 2 Video की quality check करना 3 वीडियो साउंड को सही तरीके से फिट करना 4 वीडियो में पूरी सही जानकारी देना video बनाने से पहले टॉपिक पर resarch करना जरूरी होता है। Video thumbnail क्या है। Youtube channel पर thumbnail का बड़ा महत्व होता है। अगर आप बिना thumbnail के video अपने channel पर upload करते हो तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है ।क्यो की दोस्तो youtube पर जब तक Thumbnail नही होगा लोगो को पता नही चलेगा आप क्या जानकारी देना चाहते हो। और thumbnail वीडियो में viewrs को लाने का काम करता है। thumbnail video में क्या होने बाला है सारी जानकारी बता ता है और viewrs video के thaumbnail को देख कर ही आपकी video देखते है। उमीद करता हु दोस्तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी आप को अच्छी लगी होगी हमारी लगातार यही कोशिश है की हम आपको अच्छे business idia के बारे में जानकरी दे। |
0 Comments