10 BesT beauty tips in over night हिन्दी मे
अगर दिखना है सुंदर तो करे इन ब्यूटी टिप्स का प्रयोग
अगर दिखना है सुंदर तो करे इन ब्यूटी टिप्स का प्रयोग
Add
शहद को हम कई तरीकों से उपयोग में लाते है शहद में कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने की छमता होती है। यह एक
प्राकृतिक औषधी मानी जाती है।और इस के साथ हम नीबू का
उपयोग करते है। तो यह एक अच्छी औषधी बन जाती है।
आज हम बात करने बाले है नींबू और शहद के द्वारा घर पर
बनाये गये फेस पैक की।
शहद और नींबू के बहुत फायदे हैं. दोनों में जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. नींबू और शहद का संयोजन आपको वजन कम करने में बहुत मदद करता है, आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखता है. शहद और नींबू से बने फेस पैक को अगर हम
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है तो चेहरे की रौनक और
निखार आता है।
शहद नीबू फेस पैक चेहरे की किन किन समस्याओं को दूर करता है।
1 चेहरे की झुर्रियों को हटाने का काम करता है।
2 चेहरे के दाग धब्बे को हटाता है
3 चेहरे पर ग्लो और स्किन को गोरा बनता है।
4 आँखों के नीचे आये हुये काले गहरे डार्क सर्कल को
हटाने और नई कोशिकाओं को बनाने का कार्य भी करता है।
नीबू शहद फेस पैक को घर पर इस तरीके से बनाये
1 सबसे पहले एक नीबू ले फिर उसे काट कर उस के रस
एक को एक साफ कटोरी में छान लें ।
अब उस कटोरी में 1.5 छोटे चमच्च से शहद मिक्स कर ले
अब इस मिश्रण को 5 मिनिट रखा रहने दे ताकी नीबू शहद
आपस मे अच्छी तरह से मिल जाए । और इस तरह से होगया आपका ब्यूटी फेस पैक तैयार।
चेहरे पर पर इस तरह करे नीबू शहद फेस पैक का इस्तेमाल
चेहरे को ठंडे पानी से धोले फिर कॉटन के रुमाल से साफ करें
फिर रात को सोने से पहले नीबू शहद फेस पैक को अपने चेहरे
पर लगायें कुछ देर तक लगा रहने दे फिर हल्के गर्म पानी से
चेहरे को धोले यह प्रकिया आप रोज भी कर सकते हो या
हप्ते में 2 दिन कर सकते हो 10 में आपको अच्छे रिजल्ट मिलने चालू हो जायेगा।
बादाम से निखारे त्वचा
Add
घर मे उपयोग आने बाली सब्जियों से हम चेहरे की सुंदरता बड़ा सकते स्त्रियों के लिए पालक का शाक अत्यंत उपयोगी है। महिलाएँ यदि अपने मुख का नैसर्गिक सौंदर्य एवं रक्तिमा (लालिमा) बढ़ाना चाहती हैं, तो उन्हें नियमित रूप से पालक के रस का सेवन करना चाहिए।
पालक में पाए जाने बाले पोषक तत्त्व
पालक में लोहा काफी मात्रा में पाया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें पाए जाने वाले तत्वों में कैल्शियम, सोडियम, क्लोरीन, फास्फोरस, खनिज लवण, प्रोटीन, प्रचुर
मात्रा में पाया जता है।
चेहरे पर कैसे करे पालक फेस पैक का उपयोग
चेहरे की सुंदरता रूप को गोरा करने आँखो के निचे की झुर्रियो को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होती है ।
पालक
1 पालक फेस पैक
2 सबसे पहले हम पालक की 30 ग्राम पत्तियों को लेगे
3 फिर उन पत्तियों को साफ पानी से धोले अब इन को
4 बारीक छोटा छोटा काट लगे फिर मिक्सर में पीस लेगे
5 अब जो पेस्ट होगा उसे हम रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर एक फेस पैक की तरह लगाएंगे । आप इस फेस पैक को किसी भी मौसम में अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हो
संतरे के छिल्के से निखरेगा रूप
Add
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हम फलो का उपयोग कर सकते है। ऐसे कई फल है जिनको हम रोज खाते है ।पर आपको पता है इन फलो के छिलके जो हम फेक देते है बो हमारे कितने काम के होते है। केला संतरा ये दोनों फलो में छिल्के होते है ,और इनके छिल्के से आप अपनी सुंदरता बड़ा सकते है, पर आज हम आपको संतरे के छिल्के के बारे में बताएगे ।
संतरे के छिल्के चेहरे की सभी समस्याओं को करता है दूर
आपके चेहरे पर आने वाले ब्लैकहेड्स, मुंहासें और दाग-धब्बे दूर करता है । ये आपके चेहरे को चमक देने का काम करता है। अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा के लिए करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में अपना रंग गोरा और
स्किन पर ग्लो नजर आने लगेगा।
संतरे के छिलके का फेस पैक
संतरे के छिल्के से फेस पैक इस तरीके से बनायेपहले 5 संतरे ले फिर उन्हें छील कर उनके छिलकों
को तेज धूप में 2 से तीन दिनो तक सूखने दे
सूखने के बाद उन छिलकों का पाऊडर बना ले
अब उस पाऊडर को हल्के गर्म पानी मे मिलाकर रात को
लेप की तरह अपने चेहरे पर लगायें आप कुछ ही दिनों में
बेहतरीन गोरा निखार पाएंगे।
0 Comments