Beauty tips हिन्दी मे

10 BesT beauty tips in over night हिन्दी मे
अगर दिखना है सुंदर तो करे इन ब्यूटी टिप्स का प्रयोग

Add caption
दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में बात करने बाले है over night beauty tips  के बारे में।

आज की भाग दोड़  भारी  जिंदगी में हम अपने हैल्थ पर ध्यान नही दे पाते है। खास कर महिलाये  जो दिन भर काम मे व्यस्त होती है  और इसी कारण से बो अपने  चेहरे की सुंदरता का ध्यान नही रख पाती है   इस कारण चेहरे की सुंदरता दिन व
दिन फीकी और रुखी बेजान  होती चली जाती है।
फिर इन सब को ठीक करने के लिये  महगे मंहगे beauty prodecut का इस्तेमाल करने लगते है।  परंतु आप जानते है।
ये प्रोडेक्ट आप की चेहरे की बेजान रूखी  त्वचा को सुंदर तो 
बना देंगे  पर कई सारी अन्य चेहरे से सबंधित बीमारिया भी लाते है। इन बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हो । तो कीजिये इन कुछ देसी नुस्खे का उपयोग।
हल्दी में छुपे है सुंदरता के राज
 दोस्तों आप सभी लोगों को पता होगा की हल्दी में कितने औषदिय गुण होते है। हम हल्दी का उपयोग  कितने प्रकार से 
कर सकते है ये निर्भर करता हमारे ऊपर।
सभी की त्वचा एक-दूसरे से अलग होती है। हमारी स्किन की जरूरतें और समस्याएं भी अलग होती हैं। तो ऐसे में कोई भी एक क्रीम या प्रॉडक्ट हम सभी की स्किन के लिए कैसे बेहतर हो सकता है? दरअसल ऐसा संभव ही नहीं है। लेकिन  हल्दी एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। लेकिन प्राकृतिक रूप से  हल्दी सर्दियों में ही उपलब्ध होती है तो इस मौसम में आप अपनी स्किन से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हल्दी  का उपयोग कर सकते हैं। यहां जानते हैं क्या करना होगा आपको अपने चेहरे और पूरी बॉडी पर  हल्दी से ग्लो पाने के लिए
Over night  रात को सोने से पहले चेहरे पर करे  हल्दी का प्रयोग 

आपको एक अल्टीमेट एक ऐसा फेसपैक बताने बाला हु जो आप किसी भी स्किन के यूज कर सकते हो । चाहे कोई भी प्रॉब्लम हो वो सारी प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है।  
 उपयोग सबसे पहले हम लेंगे आधा बड़ा चम्मच हल्दी कस्तूरी हल्दी आपको पूरा फायदा भी पहुंचाती और आपकी स्किन टैन भी नहीं करती । 
फिर आपको एक टीस्पून नींबू का रस । फिर आपको  छोटा चमच्च( मक्के का आटा) 
फिराकर दो से तीन टीस्पून दही में योगर्ट को अच्छे से मिक्स कर लीजिए । इसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी सी पतली होनी चाहिए से ज्यादा भी टाइट नहीं होनी चाहिए । सिंपल सा निकोलस स्किन वाइटनिंग और ग्लोइंग फेस पैक रेडी ।
 फेस को वॉश करने के बाद इसको अपने फेस पर अप्लाई कर लीजिए ।
15 से 20 मिनिट अपने चेहरे पर हल्का हल्का एक लेप की तरह इस्तेमाल करिये  फिर चेहरे को हल्का गर्म पानी से धोले  यह उपयोग  हप्ते में दो बार करे
हल्दी में एक बहुत ही पावरफुल कंपाउंडर कारनामे करके आपकी स्किन से मेलानिन के प्रोडक्शन को रिड्यूस करता है और इसी से या किसी दिन लाइटनिंग वाइटनिंग होती है और आपके पिगमेंटेशन की जो भी स्पॉट्स स्पॉट्स डार्क स्पॉट्स सब कुछ हल्के हो जाते हैं । हल्दी में एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी कंपोनेंट है जिससे आपके चेहरे पर ग्लो आता है और लेस्टर आता है
एलोबेरा फेशियल पैक 
Add
दोस्तों  एलोबेरा एक प्रकार्तिक औषधि में गिना जाता है।इस मे कई बीमारियों को खत्म करने के गुण पाये जाते है।पर आज हम एलोबेरा के एक गुण के बारे में बतायेगे एलोबेरा सुंदरता बढ़ाने के लिये भी जना जता है।ये बात तो हम सभी जानते हैं कि एलोवरेा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. त्वचा की कई समस्याओं के लिए यह एक बहुत अच्छा और नेचुरल उपाय है. एक ओर जहां एलोवेरा त्वचा की कई समस्याओं का समाधान है वहीं यह त्वचा को पोषित करने का भी काम करता है.
अगर आपके चेहरे से बढ़ती उम्र के लक्षण नजर आने लगे हैं तो आपको अभी से एलोवेरा का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए. साथ ही दाग-धब्बे हो जाने पर, पिंपल्स हो जाने पर, कट जाने पर, सन बर्न हो जाने पर और रिंकल्स हो जाने पर भी इसका इस्तेमाल बहुत कारगर होता है.
हालांकि जरूरी नहीं है कि हर एक की त्वचा पर सूट करे  इसलिए एलोवेरा को इस्तेमाल करने से पहले किसी चिकित्सक की सलाह जरूर ले
 एलोवेरा में पाये जाने बाले पोषक तत्व
एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है. यह त्वचा पर मौजूद महीन रेखाओं को साफ करने का काम करता है. यह मर्त कोशिकाओ  पुन जीवीत करने का कार्य करता है।
एलोबेरा चेहरे की किन किन समस्याओं को दूर करता है।
1 चेहरे को साफ और सुंदर बनता है
यह बहुत अच्छा क्लींजर है. ये त्वचा की ऊपरी सतह पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स को साफ करने का काम करता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है. अगर आपके पास एलोवेरा जेल है तो अच्छी बात है, वरना आप घर पर एक एलोबेरा पौधा लगा कर उस की स्ट‍िक को बीच से काटकर उसके गूदे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2  कील मुहासों को हटाता है
एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है. इसकी ये खूबी कील-मंहासों से राहत दिलाने में बहुत कारगर होती है. जब बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होगा नहीं तो कील-मुंहासों की समस्या भी नियंत्रण में रहेगी.
3 त्वचा में निखार , स्कीन को ग्लो करना
एलोवेरा त्वचा को पोषण देने का काम करता है. ये एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है. किसी भी स्क‍िन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते आपको इससे एलर्जी न हो.
4 चेहरे की झुर्रियों दाग धब्बे दूर करना
अगर आपके चेहरे पर दाग हैं तो एलोवेरो का नियमित इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इससे रेग्युलर इस्तेमाल से त्वचा के अनचाहे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. 
सोने से पहले करे एलोबेरा फेश पैक का इस्तेमाल
                                     Add
फेश पैक बनाने की बिधि
1 सबसे पहले हमें चाहिए एलोवेरा की एक पत्ती अब इस पत्ती
   को हम बीच से काट लगे अब पत्ती के ऊपर और नीचे जो      ग्रीन लेयर है उसे दोनो तरफ से कुछ इस तरह हटायेगे तकी      उस के बीच का जो सफेद हिसा सुरक्षित रहे।
अब इस सफेद हिसे यानी गूदे re को एक साफ कांच की कटोरी
में निकल कर उस को उंगलियों से मिक्स कर लेंगे 
इसमे 2 चोटी चमच्च नींबू के रस को मिला लेंगे और दोनो को 
फिर से अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे और होगया फेस पैक तैयार  अब इस फेस पैक को इस्तेमाल कर सकते हे।
एलोबेरा फेस पैक को चेहरे पर इस तरह करे इस्तेमाल
1 रात को सोने से पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी 
    तरह धोले फिर उसके बाद साफ कॉटन रुमाल से पोछ ले
अब  एलोवेरा फेस पैक को अपने चेहरे पर एक लेप की तरह 
हल्के हाथो से लगाये और कुछ देर हल्की मालिश करे लेप को 10 से 20 मिनीट चेहरे पर लगा रहने दे फिर साफ पानी से धोले  ऐसा लगातर 15 दिनो तक कीजिये आप देखेगे आपके 
चेहरे पर ग्लो आना शुरू हो चुका है । यह एक फ्री beauty tips यकीन मानिए इस का इस्तेमाल करने से आपको फायदा होगा और इस के कोई. Side effects भी नही है।

शहद और नींबू से बढ़ाये चेहरे की सुंदरता
                                       Add
शहद को हम कई तरीकों से उपयोग में लाते है शहद में कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने की छमता होती है। यह एक 
प्राकृतिक औषधी मानी जाती है।और इस के साथ हम नीबू का
उपयोग करते है। तो यह एक अच्छी औषधी बन जाती है।
आज हम बात करने बाले है नींबू और शहद के द्वारा घर पर
बनाये गये फेस पैक की।
शहद और नींबू के बहुत फायदे हैं. दोनों में जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. नींबू और शहद का संयोजन आपको वजन कम करने में बहुत मदद करता है, आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखता है. शहद और नींबू से बने फेस पैक को अगर हम
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है तो चेहरे की रौनक और
निखार आता है। 
शहद नीबू फेस पैक चेहरे की किन किन समस्याओं को दूर करता है।
चेहरे की झुर्रियों  को हटाने का काम करता है।
2  चेहरे के दाग धब्बे  को हटाता है
3 चेहरे पर ग्लो और स्किन को गोरा बनता है।
4 आँखों के नीचे आये हुये काले गहरे डार्क सर्कल को 
   हटाने और नई कोशिकाओं को बनाने का कार्य भी करता है।
नीबू शहद फेस पैक  को घर पर इस तरीके से बनाये
1 सबसे पहले एक नीबू ले फिर उसे काट कर उस के रस
    एक को एक साफ कटोरी में छान लें ।
    अब उस कटोरी में  1.5 छोटे चमच्च से शहद मिक्स कर ले 
    अब इस मिश्रण को 5 मिनिट रखा रहने दे ताकी  नीबू शहद
    आपस मे अच्छी तरह से मिल जाए । और इस तरह से             होगया आपका ब्यूटी फेस पैक तैयार।
चेहरे पर पर इस तरह करे नीबू शहद फेस पैक का इस्तेमाल
चेहरे को ठंडे पानी से धोले फिर कॉटन के रुमाल से साफ करें
फिर रात को सोने से पहले नीबू शहद फेस पैक को अपने चेहरे
पर लगायें  कुछ देर तक लगा रहने दे फिर हल्के गर्म पानी से
चेहरे को धोले यह प्रकिया आप रोज भी कर सकते हो या
हप्ते में 2 दिन कर सकते हो 10 में आपको अच्छे रिजल्ट मिलने चालू हो जायेगा।

बादाम से निखारे त्वचा 
Add caption
सुंदरता चेहरे पर निखार और सबसे अधिक सुंदर दिखने के लिए हम क्या नही करते हैं, चेहरे के दाग धब्बे को दूर करने  को और उनसे छुटकारा  पाने के लिए और त्वचा से जुडी अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए आप हमेशा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कभी इस एक घर पर बने देशी नुस्खे  का इस्तेमाल किया है। हम बात कर रहे हैं  बादाम के बारें में, बादाम  त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि ईस कई सारे प्रोटीन बिटामिन  और कार्बोहाइड्रेट जैसे  मौजूद होते हैं। इसे लगाने से एजिंग की समस्या दूर होती है और त्वचा चमकने
लगती है।
चेहरे से जुड़ी हर समस्या होगी बादाम फेस पैक दूर
1 हेल्दी स्किन के लिए
2 निखार के लिए
3 डार्क सर्कल कम करने के लिए
4 एंटी एजिंग के असर को कम करने के लिए
5 बेदाग त्वचा के लिए
6 ड्राई नेस काम करने के लिए
बादाम फेस पैक को चेहरे पर लगाने से बढ़ती है सुंदरता आता है निखार
बादाम फेस पैक रात को सोने से पहले हर रोज करे इस्तेमाल
बादाम फेस पैक घर पर बनाने की बिधी
सामग्री  
1 तीन से पांच बादाम।
2 एक कटोरी दूध
बनाने व लगाने का तरीका
पहले तीन से पांच बादाम को रातभर भिगोने को रख दें।
   अब सुबह को बादाम के छिलकों को छीलें और फिर दूध के      साथ मिलाकर मिक्सर में डाल दें।
4 पेस्ट तैयार होने के बाद अब इसे सोने से पहले  चेहरे पर       लगाएं और लगाने के बाद 20 मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे  ही लगा हुआ छोड़ दें। तब तक जब तक मिश्रण सूख न  जाए।अब चेहरे को पानी से धो लें। यह एक उपाय हप्ते में 2  बार  जरूर आजमाए  आपके के चेहरे की सुंदरता में चार  चांद लगा देगा ये नुस्खा
पालक से बढ़ेगी चेहर की सुंदरता

Add
घर मे उपयोग आने बाली सब्जियों से हम चेहरे की सुंदरता बड़ा सकते स्त्रियों के लिए पालक का शाक अत्यंत उपयोगी है। महिलाएँ यदि अपने मुख का नैसर्गिक सौंदर्य एवं रक्तिमा (लालिमा) बढ़ाना चाहती हैं, तो उन्हें नियमित रूप से पालक के रस का सेवन करना चाहिए।
पालक में पाए जाने बाले पोषक तत्त्व
पालक में लोहा काफी मात्रा में पाया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें पाए जाने वाले तत्वों में कैल्शियम, सोडियम, क्लोरीन, फास्फोरस, खनिज लवण, प्रोटीन, प्रचुर
मात्रा में पाया जता है। 
चेहरे पर कैसे करे पालक फेस पैक का उपयोग
चेहरे की सुंदरता रूप को गोरा करने  आँखो के निचे की झुर्रियो को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होती है ।
पालक 
1 पालक फेस पैक
2 सबसे पहले हम पालक की 30 ग्राम पत्तियों को लेगे
3 फिर उन पत्तियों को साफ पानी से धोले अब इन को 
4 बारीक छोटा छोटा काट लगे  फिर मिक्सर में पीस लेगे
5 अब जो पेस्ट होगा उसे हम रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर एक फेस पैक की तरह लगाएंगे । आप इस फेस पैक को किसी भी मौसम में अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हो
संतरे के छिल्के से निखरेगा रूप
                                          Add
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हम फलो का उपयोग कर सकते है। ऐसे कई फल है जिनको हम रोज खाते है ।पर आपको पता है इन फलो के छिलके जो हम फेक देते है बो हमारे कितने काम के होते है। केला संतरा ये दोनों फलो में छिल्के होते है ,और इनके छिल्के से आप अपनी सुंदरता बड़ा सकते है, पर आज हम आपको संतरे के छिल्के के बारे में बताएगे ।
संतरे के छिल्के चेहरे की सभी समस्याओं को करता है दूर
आपके चेहरे पर आने वाले ब्लैकहेड्स, मुंहासें और दाग-धब्बे  दूर करता है । ये आपके चेहरे को चमक देने का काम करता है। अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा के लिए करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में अपना रंग गोरा और
स्किन पर ग्लो नजर आने लगेगा।
संतरे के छिलके का फेस पैक
संतरे के छिल्के से फेस पैक इस तरीके से बनाये
पहले 5 संतरे ले फिर उन्हें छील कर उनके छिलकों
को तेज धूप में 2 से तीन दिनो तक सूखने दे
सूखने के बाद उन छिलकों का पाऊडर बना ले
अब उस पाऊडर को हल्के गर्म पानी मे मिलाकर रात को
लेप की तरह अपने चेहरे पर लगायें आप कुछ ही दिनों में
बेहतरीन गोरा निखार पाएंगे।




Post a Comment

0 Comments